इस Topology मे सभी कम्प्युटर केवल एक केबल से ही Connect रहते है   और यह Topology एक समय मे केवल  एक ही कम्प्युटर को सूचना भेज सकता है जब कि एक कम्प्युटर किसी दूसरे कम्प्युटर को कोई सूचना भेजता है तो वो डाटा  पूरी केबल मे घूमती है जिस कम्प्युटर को डाटा भेजा गया है वह उसे Receive कर लेता है ।  इसमे अगर कोई Device  एक दूसरे से डाटा प्राप्त करना चाहे तो उसको यह देखना पड़ेगा की नेटवर्क खाली है या नहीं और नेटवर्क जब खाली हो तभी डाटा को प्राप्त कर सकता है एक Topology मे कम cable की जरूरत होती है और इसमे कोई भी नई Device  जोड़ना सामान्य है 

सेटअप - Bus Network का Setup करने के लिए जरूरी है की हर केबल के पास एक टर्मिनेटर होना चाहिए  ताकि केबल मे सिग्नल को बाउंस बैक होने से बचाता है ताकि कोई बाधा आने से रोकता है । और कुछ T- Connector और Cable की जरूरत होती है जो कम्प्युटर को Connect करने का काम करती है  Bus Topology का  इस्तेमाल वहाँ पर होता है जहा पर  कम्प्युटर एक छोटे क्षेत्र मे मौजूद हो इसमे कोई सेंट्रल नेटवर्क Connector ( Hub या Switch ) की जरूरत नहीं होती है ।   








उदाहरण के तौर पर जिस प्रकार से चित्र मे दिख रहा की    PC-B से कोई डाटा  भेजते है तो  PC-C को डाटा मिल जाता है क्योकि नेटवर्क खाली है अगर अब हम इसी समय PC- A से हम कोई डाटा भेजते  PC -D को डाटा तो डाटा नहीं पहुचेगा  क्योकी  नेटवर्क खाली नहीं है ।