हैलो फ़्रेंड्स आज हम HUB के बारे मे बात करेंगे इस पोस्ट के माध्यम से -
Hub एक ऐसी डिवाइस है जो कई सारे कम्प्युटर जो जोड़ने का काम करता है । Hub मे नेटवर्क की सभी केबल आकर मिलती है Hub मे आमतौर पर 4, 8, 16, 24 पोर्ट होते है । जहा पर कम्प्युटर डिवाइस से आने वाली केबल प्लग्ड होती है ।
Hub एक ऐसी डिवाइस है जो कई सारे कम्प्युटर जो जोड़ने का काम करता है । Hub मे नेटवर्क की सभी केबल आकर मिलती है Hub मे आमतौर पर 4, 8, 16, 24 पोर्ट होते है । जहा पर कम्प्युटर डिवाइस से आने वाली केबल प्लग्ड होती है ।
Hub मे सभी प्रकार की आने वाली इन्फॉर्मेशन को आगे भेजने का काम करती है उस इन्फॉर्मेशन को Hub से जुड़े सभी Devices को को पहुचा देता है बिना ये जाने की Hub के द्वारा जो इन्फॉर्मेशन मिली है वो नेटवर्क मे किस Device के लिए है Hub मे ये Identify करने की क्षमता नहीं होती ये नेटवर्क से जुड़े सभी डिवाइस को इन्फॉर्मेशन बाँट देता है ।
जैसा की चित्र मे दिख रहा मान लिया हमने कोई मैसेज PC-1 को भेजा तो Hub Identify नहीं कर पाएगा की PC-1 कौन सा कम्प्युटर है । और Hub से जुड़े सभी कम्प्युटर को Message भेज देगा । इसलिए इसे Non Intelligent Device भी कहा जाता है ।
आने वाला डाटा एक Hub के माध्यम से गुजर रहा है ।
अब यदि PC -1 कोई Reply करता है तो Hub से जुड़े सभी डिवाइस को भेज देता है और जब डिवाइस के पास रिप्लाइ जाती है उसे वो चेक करता है की ये Information मेरे लिए है या नहीं । यही कारण से Hub मे नेटवर्क ट्राफिक ज़्यादा होता है । Hub छोटे नेटवर्क मे जोड़ने के लिए आसान है अब हाल के वर्षो मे Switch के आ जाने से Hub का उपयोग बहोत कम हो गया और अब अधिक से अधिक Switch का उपयोग किया जाता है ।
एक Hub से गुजरते हुये वापसी की प्रतिक्रिया
0 Comments