नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे की नेटवर्किंग क्या है  जैसा की आज के समय मे हर कोई इंटरनेट का उपयोग करता हर आदमी एक  दूसरे से Facebook या What sap  या अन्य Social नेटवर्किंग साइट से आपस मे जुड़ा हुआ होता है  वह नेटवर्किंग के माध्यम से ही होता है जब कोई नेटवर्क एक या एक से अधिक कम्प्युटर को आपस मे जोड़ते है और उनके बीच मे जो communication होता है उसे हम नेटवर्किंग कहते है आज के जमाने मे नेटवर्किंग का बहुत ही Important रोल है क्योकि नेटवर्किंग के हेल्प से हम एक शहर से दूसरे शहर और एक देश से दूसरे देश को connect करते है ।




 Advantages of Networking-  Resource Sharing के हेल्प से हम नेटवर्क के किसी भी कम्प्युटर मे बैठे बैठे प्रिंटर का इस्तेमाल कर सकते है ।

Speedy Transmission of Data -  Speedy Transmission की हेल्प से दो कम्प्युटर के बीच मे या दो कम्प्युटर से अधिक के बीच मे हम डाटा Communication कर सकते है । जैसे की हमारा Email Account उसकी हेल्प से डाटा ट्रांसफर कर सकते है ।

Reliability-  नेटवर्किंग मे किसी फ़ाइल को हम दो या दो से अधिक कम्प्युटर पर रखते है ताकि हमारा डाटा Secure रहे और अगर आप का डाटा किसी एक कम्प्युटर मे Delete   हो जाए तो हम उसे दूसरे कम्प्युटर से बढ़ी आसानी से रिकवर करते है ।