नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे SMPS के बारे मे  SMPS एक  एलेक्ट्रोनिक डिवाइस है जो कम्प्युटर मे पावर  सप्लाइ देने के लिए Use किया जाता है ।  इससे मुख्य रूप से एक SMT (स्विच मोड Transformer) का use किया जाता है इस Transformer की Primary banding पर High Voltage DC सप्लाइ और Frequency देकर secondary Banding से आउट होने वाली AC supply को Rectifier और फ़िल्टर करके constant Output बनाया जाता है SMPS दो प्रकार का होता है AT SMPS और ATX SMPS

AT SMPS


  • इस SMPS को ON करने के लिए ON/OFF Switch लगी रहती है ।
  • इस SMPS मे Motherboard के लिए 6-6 पिन का P-8 और P-9 Connector  होता है ।
  • इस SMPS मे Operating System को Shutdown करने के बाद SMPS को Switch से On करना पड़ता  है  
  • इसमे दो Transformer  Use होता है ।
  • इसमे power Starter Stage नहीं होता ।
  • इसमे +3॰3 volt SP+5v और PS On Volt नहीं होती ।
  • यह ओल्ड Technology है AT मे SATA नहीं होता ।

 ATX SMPS 

  • इस SMPS को ON करने के लिए Green और Black Wire को Start करते है ।
  • इस SMPS मे 20 से 24 पिन का Connector होता है ।
  • इस SMPS मे Oprating system को Shutdown करने पर SMPS भी off हो जाता है ।
  • इसमे तीन Transfarmer Use होता है ।
  • इसमे Power Starter स्टेज नहीं होता है ।
  • इसे +3.3V SP+5V और PS ऑन Volt होता है । 
  • यह New Technology है इसमे PATA होता  है ।