हैलो फ्रेंड्स आज मै बात करने जा रहा हु Star Topology के बारे मे जो आज की सबसे अधिक काम मे ली जाने वाली Topology है यह देखने मे स्टार की तरह होती है इसलिए इसे Star Topology कहते है इसमे सभी कम्प्युटर एक केंद्रीय नेटवर्क से जुड़े रहते है जो Switch या Hub से Connected होते है नेटवर्क मे शामिल कोई भी कम्प्युटर एक कम्प्युटर से दूसरे कम्प्युटर को बहुत आसानी से डाटा या इन्फॉर्मेशन भेज सकता है । भेजी जाने वाली डाटा या इन्फॉर्मेशन Hub या Switch से ही गुजरती है ।
स्टार Topology मे Switch से लेकर Computer तक एक LAN केबल लगानी पड़ती है जो 100 मीटर से कम होनी चाहिए जहा तक हो सके Hub या Switch के पास होना चाहिए स्टार Topology को बड़ी आसानी से नई डिवाइस को Add किया जा सकता है और पुरानी डिवाइस को हटाया जा सकता है और अगर Switch या Hub खराब हो जाए तो आपके सभी कम्प्युटर बंद हो जाएंगे ।
Expansion कैसे करे - यदि हमे Star Topology मे कोई नया कम्प्युटर जोड़ना है तो हमे देखना पड़ेगा की यदि Hub या Switch पर कोई Connector खाली है या नहीं यदि खाली है तो हमे सिर्फ केबल की जरुतर पड़ेगी Hub या Switch से कम्प्युटर को Connect कर सकते है Connect करते समय हमे Network को बंद करने की जरूरत नहीं होती सिर्फ हमे Cable को कम्प्युटर या स्विच अथवा हब मे Connect करना होता है ।
इस Topology सबसे अच्छी बात ये है की यदि कम्प्युटर और केबल मे कोई Error आ जाए तो बाकी पूरा नेटवर्क मे इसका effect नहीं पड़ता है सिर्फ उसी कम्प्युटर मे पड़ेगा जिसका कम्प्युटर या केबल खराब हो गयी बहुत से Switch या Hub मे ये क्षमता होती है की जिस कम्प्युटर मे error आ रहा है उसे पहचान लेता है बाकी का नेटवर्क से उसे अलग कर देता है जिससे बाकी का नेटवर्क काम करता रहे ।
Star Topology मे लागत ज़्यादा आती है क्योकि इसमे सभी कम्प्युटर को Hub या Switch से जुड़े हुये सभी कम्प्युटर जो अलग अलग केबल से जोड़ना पड़ता है इसमे केबल की मात्रा ज़्यादा लगती है ।
0 Comments