हैलो फ़्रेंड्स पिछली पोस्ट मे हमने देखा की Hub क्या होता है Hub मे आयी हुई कोई भी इन्फॉर्मेशन को सभी डिवाइस मे भेज देती है ये Identify नहीं कर पता की किस डिवाइस के लिए Information आयी है लेकिन स्विच मे ऐसा नहीं है ।
Hub और Switch का एक ही काम होता है लेकिन दोनों की क्षमता अलग अलग होती है दोनों ही डिवाइस को Connect करने का काम करती है स्विच मे फर्क ये होता है की स्विच एक Intelligent Device है स्विच मे आने वाली सभी इन्फॉर्मेशन को पहचान लेता है की आयी हुई इन्फॉर्मेशन किस डिवाइस के लिए है । स्विच का उपयोग अधिक से अधिक होता है ये छोटे या बड़े सभी प्रकार के नेटवर्क मे इसका उपयोग किया जाता है .। स्विच के अपना डाटा स्टोर करने की क्षमता होती है स्विच से जो भी Device जुड़े होते है उसका सभी का एक फिजिकल एड्रैस स्विच के पास Save होता है जिसे चेक करने के बाद स्विच उस Information को उस डिवाइस को भेज देता है ।
जैसा की चित्र मे दिख रहा है की PC-1 के लिए यदि हम Message करते है Switch PC-1 को ही मैसेज भेजता है ।
अब यदि PC-1 कोई Reply करता है तो Message एक ही पोर्ट के पास जाएगा ।
0 Comments