हैलो फ्रेंड्स आज हम बात करते है Email Address के बारे जैसे की आज इंटरनेट के युग मे हम हजारो किलो मीटर दूर बैठे हुये कोई भी फ़ाइल या information मिनटो मे कही पर भी भेज सकते है ।
किसी ईमेल एड्रैस को प्रयोग करने वाला प्रयोगकर्ता (user) के नाम और Domain Name के साथ जुड़ा हुआ होता है User Name कुछ character का होता है जो आपकी पहचान बताता है ।
और जो Main Server मे उपलब्ध अन्य User Name मे फर्क होना चाहिए मन लीजिये आप Gmail मे अपनी आईडी बना रहे है तो आपका नाम Rakesh Kumar Sharma है और आप इसी नाम से अपना ईमेल एड्रैस बनाना चाहते है लेकिन यह already Gmail Server पर किसी दूसरे व्यक्ति ने इसी नाम से अपनी Email Address बना चुका तो इस नाम से आपका Email ID नहीं बनेगा लेकिन Gmail इसी Name से Related choose करने के लिए सुझाव देगा जैसे आपका नाम Rakesh Kumar Sharma तो आपको कुछ इस तरह suggest करेगा Gmail rakeshsharma या sharmarakesh या कई अक्षरो का समूह user name के लिए चुन सकते है । लेकिन और लोगो को आपकी ईमेल address याद करने मे थोड़ी परेशानी होती है ।
ईमेल एड्रैस के हिस्से
कोई भी Email Address मे दो हिस्से होते है जो @ चिन्ह से अलग होते है ।
0 Comments