Networking 

नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे की नेटवर्किंग क्या है जब कम्प्युटर पहली बार सामने आया तो अपने आप मे वो अकेला उपकरण था बाद मे कम्प्युटर इस्तेमाल करते करते हमे ऐसे Hardware और Software तैयार करने का रास्ता खोला जिसके  जरिए कम्प्युटर  एक या एक  से अधिक वस्तुओ या व्यक्तियों को आपस मे इस प्रकार जोड़ता है की उनमे से प्रत्येक एक  दूसरे के साथ सीधे Connection बनाता है । यह प्रकिया जिसके जरिये एक कम्प्युटर से डाटा ,निर्देश तथा सूचनाएं  दूसरे कम्प्युटर तक पहुचाती है । जैसा की आज के समय मे हर कोई इंटरनेट का उपयोग करता हर आदमी एक  दूसरे से Facebook या What sap  या अन्य Social नेटवर्किंग साइट से आपस मे जुड़ा हुआ होता है  वह नेटवर्किंग के माध्यम से ही होता है जब कोई नेटवर्क एक या एक से अधिक कम्प्युटर को आपस मे जोड़ते है और उनके बीच मे जो communication होता है उसे हम नेटवर्किंग कहते है आज के जमाने मे नेटवर्किंग का बहुत ही Important रोल है क्योकि नेटवर्किंग के हेल्प से हम एक शहर से दूसरे शहर और एक देश से दूसरे देश को connect करते है ।
         



Networking की जरूरत –

Hardware Share करने के लिए   Network से जुड़े हुये कम्प्युटर Hardware को access करके  उसका उपयोग कर सकता है । मान लीजिये एक संस्थान मे कई कम्प्युटर नेटवर्क से जुड़े हुये है और हर कम्प्युटर को प्रिंटर की जरूरत पड़ रही है ऐसे मे नेटवर्क से जुड़े एक ही प्रिंटर हर कम्प्युटर इस्तेमाल कर सकता है । जैसा की चित्र मे दिख रहा है ।


Software Share करने के लिए –   Software sharing मे बहुत ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले software server की हार्डडिस्क मे Software स्टोर रहते है और नेटवर्क से जो जुड़े हुये कम्प्युटर एक साथ कई user उस सॉफ्टवेर को इस्तेमाल कर सकते है ।
जब आप कोई software पैकेज का नेटवर्क पैकेज Purchase करते है software Company आपको आपको एक लीगल एग्रीमेंट इश्यू करता है । या कहे तो कई user को software पैकेज का इस्तेमाल करने की इजाजत देता है ।  नेटवर्क मे शामिल कम्प्युटर या यूजरों की संख्या के आधार पर तय होती है ।  हर कम्प्युटर को अलग से software खरीदने की तुलना मे नेटवर्क के जरिये उनकी sharing का खर्च लगभग न के बराबर होता है ।

Data और Information Share करने के लिएनेटवर्क से जुड़े हुये किसी भी कम्प्युटर पर कार्य करते समय कोई भी वैध user किसी भी दूसरे कम्प्युटर मे स्टोर डाटा सूचनाओ तक पहुच कर उसे access कर सकता है उदाहरण के लिए डाटाबेस सर्वर की हार्ड डिस्क मे स्टोर किया हुआ डाटा, इन्फॉर्मेशन नेटवर्क से ज़ुडा हुआ कोई भी वैध कम्प्युटर user  उसका इस्तेमाल कर सकता है । स्टोर किया हुआ डाटा इन्फॉर्मेशन तक पहुच सकता है ये नेटवर्क मे बहुत अच्छा फिचर होता है ।


Communication करने के लिए नेटवर्क का इस्तेमाल कर के आसान ढंग से ईमेल , मैसेज , चैट , टेलीफोनी और विडियोकांन्फ़्रेसिंग के जरिये communicate कर सकते है ।
नेटवर्क के size की एक पूरी रेंज होती है । एक छोटा नेटवर्क दो कम्प्युटर को आपस मे जोड़ता है तो ग्लोबल नेटवर्क जैसे इंटरनेट मे दुनिया के लाखो कम्प्युटर आपस मे जुड़े होते है ।