नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे की कम्प्युटर क्या है किसे कहते है कम्प्युटर एक एलेक्ट्रोनिक डिवाइस जो अपनी मेमोरी मे मौजूद निर्देश के आधार पर पर कार्य करता है यह इनपुट डाटा को ग्रहण कर के उसे तय समय मे तय नियमो  के अनुसार प्रोसैस करके परिणाम निकलता है और साथ ही  फिर कभी हमे भविष्य मे इस्तेमाल करने के लिए डाटा स्टोर रखता है । 


कम्प्युटर मे जो डाटा डाला जाता है उसे इनपुट कहते है प्रोसैस किए गए डाटा को आउटपुट कहते है यानि कम्प्युटर आउटपुट निकालने के लिए इनपुट (डाटा) की जरूरत होती है  साथ की कम्प्युटर अपने हार्डडिस्क मे Future मे इस्तेमाल करने के लिए  डाटा को सेव रखता है 

जो भी व्यक्ति कम्प्युटर को चलता है या उससे प्राप्त जानकारी का इस्तेमाल करता है उसे user कहते है । 



कम्प्युटर मे Hardware जिन्हे छुआ जा सकता है Hardware की श्रेणी मे आते है जैसे प्रिंटर,  कीबोर्ड, मॉनिटर , माऊस , 



कम्प्युटर मे Software के बिना Hardware कोई काम नहीं कर सकता है Hardware Software के निर्देशों पर काम करता है Software दो प्रकार के होते है ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन ।